सिकन्दरपुर (बलिया )5 अप्रैल।नगर के मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित मदरसा मीर शैखुलओलूम के तत्वधान में मोहल्ला बढ्ढा स्थित दरगाह के मैदान में जश्न दस्तारबंदी और मीर कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सैय्यद मसरूर राजी सहबाजी थे। तथा विशिष्ट अतिथि हाफिज हामीदुल कादरी थे। दोनों अतिथियों द्वारा मदरसे के 6 तालिबाओं को हिफ़्ज़, केरत व अलीमियत की (दीक्षा) दस्तारबंदी की गयी।दस्तार देने के साथ ही उन्हों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। समारोह में उत्तर प्रदेश के 5 तथा बिहार के एक छात्र को दीक्षा दी गई जिनके नाम हैंअरमान अंसारी ,जुनेद आलम ,सलमान रज़ा , महफूज रज़ा , मोसाहब आलम एवं वारिस अली।
सैयद मसरूर राजी नें अपने सम्बोधन में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से कहा की इस्लाम धर्म में तेरा मेरा नहीं होता । यहां जो तेरा है वह मेरा है। उन्होंने कहा कि ईश्वर (अल्लाह पाक )ने पूरे कायनात को खून से बनाया, परंतु उसी कायनात के मालिक मुस्तफा जाने रहमत (पैगम्बर हजरत मोहम्मद) को मोहब्बत के खून से बनाया। कहा कि हमारे पैगंबर ऐसे थे जिनके यहां जुटने वाले भी बेमिसाल हो जाते और उन से छूटने वाले भी बेमिसाल हो जाया करते थे। कहा कि हिंदुस्तान के राजा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का कोई जवाब नहीं हो सका तो , हजरत मोहम्मद साहबका जवाब कोई क्या देगा। इस दौरान नातखांसुल्तान अहमद चिश्ती कलकत्ता तथा शमशुलहोदा वलिदपुरी नें अपने नातिया कलाम पेश करके लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दस्तार बन्दी समारोह में दूर दूर से हजारों की संख्या में आम लोग पहुंचे थे ।वहीं स्थानीय नगर वासी भी काफी संख्या में पहुंचे थे। कार्यक्रम में जहां महिलाओं के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी वहीं मदरसे की तरफ से दूर दूर से आए हुए लोगों के लिए भोजन का भी इंतजाम किया गया था।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एस एच ओ राम सिंह ,चौकी प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय,थानाध्यक्ष खेजुरी व पकड़ी शुरू से अंत तक फोर्स के साथ आयोजन स्थल पर मौजूद रहे। इस अवसर पर मदरसा के मैनेजर मुमताज खान, मुकर्रम खान,शाहिद खान , जाहिद खान,रुस्तम अहमद ,हाफिज शमसाद, इमरान अंसारी उर्फ (सुड्डू), सरफराज अंसारी, खुर्शीद अंसारी (सोनू मिस्त्री), सोहराब अंसारी ,रुस्तम अंसारी ,मिस्टर परवेज, अशरफ, आसिफ, शाहिद,आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कारी मंजिल तथा संचालन कफील अम्बर ने किया।
0 Comments