Ticker

6/recent/ticker-posts

दिनों रात बढ़ रहा है आर एस कुशवाहा का जनाधार क्षेत्र वासी कर रहे हैं जोर दार स्वागत -कार्यकर्ता



सिकन्दरपुर,बलिया।27अप्रैल। सपा बसपा आर एल डी  गठबंधन  प्रत्यासी व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद रिजवी दोनों नेताओं नें संयुक्त रूप से शनिवार को क्षेत्र के शेखपुर,काजीपुर,मुस्तफाबाद,खरीद,पुरुषोत्तम,पट्टी,निपनिया,बहदुरा,पिलुईं,भागीपुर,अजऊर, अजनेरा समेत दर्जन भर गांवों का ताबड़ तोड़ दौरा कर नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया।

इस दौरान उन्हों ने लोगों से कहा कि जिस तरह से पिछले सांसद को जीता कर आप लोग पछता रहे हैं मुझे जीता कर आपको पछताना नहीं पड़ेगा जिस तरह से मैं चौपाल लगाकर आज वोट मांग रहा हूं ठीक इसी तरह से जीतने के बाद भी चौपाल लगाकर विकास का कार्य करूंगा
उन्हों ने कहा कि सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में कहीं विकास कार्य नहीं दिखाई दे रहा है। मैं जिस गांव में जा रहा हूं लोग यही कह रहे हैं कि यहां  से सांसद  चुनाव जीतने के बाद अभी तक गांव में अपना चेहरा दिखाने तक नहीं आए हैं,तो वह विकास क्या करेंगे।उन्हों ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच आया हूं मैं वादा करता हूं कि पिछले 5 वर्षों में जो विकास नहीं हुआ है उससे अधिक विकास करने का प्रयास करूंगा और आप लोगों के हर दुख सुख में हमेशा शामिल रहूंगा। यही कहने के लिए आपके बीच आया हूं विकास करना मेरी  प्राथमिकता है एक बार मुझे क्षेत्र का विकाश करने का मौका अवश्य दें।


वहीं कार्ययकर्ताओं व पदाधिकारियों का कहना है कि दिनों रात बढ़ रहा है आर एस कुशवाहा का जनाधार क्षेत्र वासी कर रहे हैं जोर दार स्वागत हर कोई चाह रहा है कि उसके क्षेत्र का सांसद गठबंधन प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ही बनें ।

इस मौके पर शिवजी यादव त्यागी, अनंत मिश्रा, सेराज अहमद, मदन राम, रणजीत भारती, सीपी यादव, भीष्म यादव, नसीम अंसारी, गुलाम अंसारी, सकलेन अहमद, रामायण चौहान, सलाहुद्दीन, ओमप्रकाश तुरहा, कन्हैया तुरहा, गुड्डू गुप्ता, करीमुल्लाह कुरैशी, गुड्डु मलिक,नौशाद सिद्दीकी, मौलाना सज्जाद,भागवत दास प्रेमी,शिव प्रकाश मौर्या समेत काफी संख्या में सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन रावत पूर्व प्रधान व संचालन मुन्नी लाल यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments