सिकंदरपुर, बलिया। बलिया मार्ग पर बी एस सी की परीक्षा देने जा रहे भाई बहन बाइक से गिर कर हुए घायल। सिकंदरपुर बलिया मार्ग पर बीए.ससी.पेपर का समय अचानक बदल दिए जाने के कारण सिकंदरपुर के तिलौली गांव निवासी एक दैनिक अखबार के संवाददाता घनश्याम तिवारी के पुत्र अंकित तिवारी एवं पुत्री अंकिता तिवारी का बाइक द्वारा परीक्षा जा रहे थे वे जैसे ही पंदह मोड़ पर पहुंचे ही थे कि अचानक बलिया की तरफ़ से तेज गति से आ रही स्कार्पियो से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर वहीं गिर पड़े तथा गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जमा भीड़ नें स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घायलों को वहीं से जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया जब कि जिला अस्पताल से उपचार के बाद घायल अवस्था में ही दोनों ने परीक्षा दिया तत्पश्चात और उपचार कराने के लिए पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 Comments