सिकन्दरपुर (बलिया)31मार्च। स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभागार में एक विदाई ,सम्मान व पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अवकाशप्राप्त सहायक अध्यापक राजाराम वर्मा को अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक प्रदान कर दीर्घायु होने की कामना के साथ विदाई दी गई।साथ ही मुख्य अतिथि डॉ उदय पासवान प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम ने पी. सी. एस . में चयनित राजाराम के पुत्र पंचानन्द वर्मा। जो कि इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं, को मेडल व प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विद्यालय के कक्षा 6,7 व 8 के अपनी- अपनी कक्षाओं के टॉपर छात्रों को तथा जिला स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के 97 प्रतिभागियों को भी विभिन्न पुरुस्कार से उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह न केवल उन्नति का प्रतीक है।बल्कि सामाजिक बुराइयों के समापन में सहायक है।कहा कि प्राथमिक स्तर के बच्चे भले ही छोटी कक्षाओं के हैं।किंतु जब गुरुजनों द्वारा इन्हें संवार कर हमें दिया जाता है।तभी हम इन्हें डॉक्टर,इंजीनियर व अधिकारी के पोस्ट तक पहुंचाते हैं।कहा कि इन्हें आवश्यकता है अच्छे मार्गदर्शन की जिससे कि ये बन कर देश और समाज के लिए कुछ कर सकें।कहा कि शिक्षा के मामले सिकन्दरपुर की धरती काफी उर्वरा है। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है।मात्र उन्हें संवारने की जरूरत है।विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर एस .एन. त्रिपाठी ने कहा कि पूर्वापेक्षा प्राथमिक शिक्षा में काफी बदलाव आया है। शासन द्वारा शिक्षा के उन्नयन हेतु भारी धन स्वीकृत कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रयास का ही फल है कि आज सरकारी प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से टक्कर लेने लगे हैं।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित कर किया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यपक जहीर आलम अन्सारी ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया । अध्यक्षता राजाजी राय एवं संचालन डॉ मोहनकान्त राय ने किया। --पुरुष्कृत होने वालों में कक्षा 8 के अमृत गुप्ता व रितेश वर्मा को संयुक्त रूप से ट्राफी दिया गया। कक्षा 6 की कुमारी पूजा यादव को मेडल, कक्षा 6 अंकित कुमार ठाकुर को ट्राफी मेडल, लंबी कूद एवं लंबी छलांग के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रितेश वर्मा और और संजना यादव को ट्राफी दिया गया। प्रत्येक कक्षा से दो बच्चों को श्रेष्ठतम आधार पर ट्राफी दिया गया जिनमें कुल 24 बच्चे थे। सुंदर एवं शुद्ध लिखावट हेतु कुल 4 बच्चों को पुरस्कार दिया गया। कक्षा 8 के समस्त बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। इस दौरान अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद मिश्र , ललन वर्मा, सुशील कुमार, विजय कुमार यादव, अशोक यादव, आलोक यादव ,मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments