सिकन्दरपुर (बलिया) 09 अप्रैल। शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिवानकला के प्रांगण में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने भाग लिया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने अवकाशप्राप्त अध्यापक लतीफ अहमद खान को दीर्घायु होने की कामना के साथ अंग वस्त्र प्रदान कर भावभिनी विदाई दी गई।साथ ही समस्त अध्यापकों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
शिक्षक लतीफ अहमद खान 1985 में अध्यापक पद पर नियुक्त हुए तथा 31 मार्च 2019 को सेवानिवृत्त हुए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आप जैसे सेवा में रहते हुए बच्चों की सेवा किए ठीक वैसे ही आगे सेवानिवृत्त होने के बाद समाज में लोगों की इसी तरह से सेवा करते रहे । साथ ही शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्रत्येक विद्यालय कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करते रहें और सहयोग देते रहे यही हमारी कामना है आपसे।
अपने सम्बोधन में सेवानिवृत्त शिक्षक लतीफ अहमद खान ने काफी भावुक होकर नम आंखों से सब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पल मेरे लिए बहुत ही यादगार पल रहेगा। तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक गण और अतिथियों को इस सम्मान समारोह में बुलाया जाने पर तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ।साथ ही विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसी क्रम में एक अन्य विद्यालय के सेवानिवृत्त हो चुके अध्यापक अजय वर्मा को भी विद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया।
आयोजक नौशाद अहमद ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर राजकुमार राम ,हिदायत हुसैन ,हसमत अली, सत्येंद्र नाथ राय, डॉक्टर बच्चा राय, डॉ नदीम, जहीर आलम अंसारी, सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, अमरनाथ यादव तारिक अजीज उर्फ गुल्लू सत्येंद्र राजभर,दिग्विजय नाथ राय, राजकुमार एवं प्रधान सिवानकला ,राहुल गुप्ता प्रधानाध्यापक आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र कुमार गुप्ता ने तथा संचालन मोहन कांत राय ने किया।
0 Comments