सिकन्दरपुर (बलिया) 04 अप्रैल। ।क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में गुरुवार को आयोजित काशीदास बाबा के पूजन समारोह एवं सामाजिक चेतना जागरूकता कार्यक्रम में यदुवंशियों व दीगर लोगों की काफी भीड़ रही।कार्यक्रम में जय जवान जनकल्याण चेतना जगृति मंच एवं महावीर धाम सोसाइटी ने भी सहभागिता निभाई।कार्यक्रम के दौरान जहां अन्य कार्य सम्पादित हुए वहीं वक्ताओं ने लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की सलाह दिया।साथ ही जाति व धर्म से ऊपर उठ कर मानवता को सर्वोपरि मानने की अपील किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को शिक्षा,स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता और सामाजिक चेतना जागरूकता के प्रति प्रेरित किया।
विचार ब्यक्त करने वालों दूधिया संघ के अध्यक्ष बलवंत यादव,महावीर यादव,शुभाष यादव,जंग बहादुर ,राजकुमार,विनोद,विजय बहादुर आदि थे।अखिलेश,विवेक,रिंकू राय,विमलेश कुमार,अनिल गुप्त,अखिलेश खरवार आदि मौजूद रहे।अंत में रामकेश्वर उर्फ भुल्लन जी एवं भोला सिंह ने आभार ब्यक्त किया।
0 Comments