रेवती-बैरिया (बलिया) मुख्य मार्ग के किनारे जमीन के अंदर जियो का केबुल डालने के दौरान रविवार को ट्रैक्टर-ट्राली से गिरकर भदोही जिला के गोपीगंज सोहगी निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार बिन्द की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा जियो नेटवर्क केबुल बिछाने का काम चल रहा था।घटना के वक्त सन्तोष ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा था।इसी बीच असंतुलित होकर सन्तोष ट्रैक्टर-ट्राली से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर से कुचल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।
0 Comments