Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्र 2018-19 में अच्छे अंको से पास वन्दना कोचिंग के छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार व मेडल से किया गया सम्मानित


@इमरान खान
सिकन्दरपुर, बलिया। 29 अप्रैल। नगर के रहिला पाली स्थित बंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से  कोचिंग में पढ़ने वाले  कक्षा 10 व कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने व अच्छे अंक लाने की खुशी में कोचिंग के अध्यापकों ने मिठाई उनका मुंह मीठा कराया   साथ ही कोचिंग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कोचिंग परिवार की तरफ से छात्र छात्राओं से कहा गया कि आज हमारे कोचिंग के जितने भी बच्चे अंकों से पास हुवे हैं आगे भी वह नित नए शिखर को प्राप्त करें ऐसी हम ईश्वर से कामनां करते हैं।  कोचिंग यथासंभव बच्चों के आगे की पढ़ाई के लिए अग्रसर रहेगा। अंत मे सभी अध्यापकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
अंक प्राप्त करने वाले बच्चों में इंटरमीडिएट में  आदित्य सिंह -82.4%,अजीत मोदनवाल- 74.2%,सुभम गोंड-73%,रोजी खातून-71.2%,स्नेहा-71%   वही हाईस्कूल में अंकित वर्मा-76.84%,खुशी वर्मा-75.67%,सौरभ कुमार-74.67%,गुंजा वर्मा-74.5%,नेहाल अहमद-74.17%,मो0 मोइन-72.17%,अनिकेत-72%,जुप्सा परवीन-71.34%,विजय गोंड-71.17% आदि ।

इस सम्मान समारोह के अवसर पर एस0के0 गौतम, मनोज कुमार ,सनोज कुमार गौतम, विनोद कुमार, केशवचन्र्द , प्रीती श्रीवास्तव,धनञ्जय मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments