कार्यक्रम का उद्घाटन अभिषेक ब्रम्हचारी ने सरस्वती चित्र पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कहा कि युवा देश के भविष्य हैं।जिन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु शासन को प्रयास करनी चाहिए।जीव हत्या पर रोक लगाने की वकालत किया।साथ ही लोगों को शाकाहारी बनने की सलाह दिया।इस दौरान मुख्य अतिथि रोहित सिंह ने जी. एस. एकेडमी ,उदय नगर के वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त छात्र -छात्राओं को विभिन्न पुरष्कार प्रदान किया।
बाद में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर मौजूद भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया।गायक कलाकारों में शनि पाण्डेय,आकाश कुमार,गुड्डू पाठक,भारती सिंह,गोलू राजा,रितु राय आदि थे।
अंत में आभार ब्यक्त करते हुए आयोजक रवि राय ने कहा कि परम्परा का निर्वहन करना हमारी संस्कृति है।उसी परम्परा को निभाते हुए यहां प्रत्येक वर्ष जल्पा कल्पा महोत्सव का भब्य आयोजन किया जाता है।अध्यक्षता उमेश सिंह एवं संचालन अनूप जेट्टी ने किया।
0 Comments