@इमरान खान
सिकन्दरपुर (बलिया) 27अप्रैल।सपा बसपा आर एल डी गठबंधन के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के समर्थन में के पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने काजीपुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। जिस को जनता कभी माफ नहीं करेगी । जब सपा की सरकार थी तो विकाश की गंगा बह रही थी लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है विकास ठप पड़ गया है और पार्टी के लोग लोगों के बीच में जाकर मात्र झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार 6 गुना बढ़ा हुआ है, यह बातें उनके मंत्री ही कह रहे हैं ।जबकि यह सच्चाई है सपा सरकार में किसी भी व्यक्ति को अगर कोई परेशानी हो जाती थी तो एंबुलेंस की सुविधा सपा सरकार ने दिया था कि कम से कम जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना तत्काल इलाज करा सके ।वही डायल 100 नंबर प्रदेश की जनता को दिया अखिलेश सरकार ने। ऐसे कई कार्य किए जो आज गरीब लोगों के पास यह सरकार आसानी से नहीं पहुंचा पा रही है ।जबकि भाजपा सरकार में महंगाई से लेकर भ्रष्टाचार तक आसमान छू रहा है।
इसलिए जनता इस बार भाजपा को सबक सिखाएगी।उन्होंने कहा कि सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार सलेमपुर लोकसभा के आर एस कुशवाहा काफी ईमानदार नेता हैं।मैं इनको भली-भांति जानता हूं।
ऐसे नेता को आप लोग भारी मतों से विजयी बनाकर सदन में भेजने का काम करें ताकि क्षेत्र में जो विकास रुक गया है उसको शुरू कराया जा सके और लोगों को उनका लाभ मिल सके ।कहा कि सपा बसपा गठबंधन से भाजपा में खलबली मची हुई है कारण की गठबंधन की आंधी चल रही है। इस आंधी में भाजपा के एक भी प्रत्याशी नजर नहीं आएंगे क्योंकि जनता ने मन बना लिया है सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को धूल चटाने की। रिजवी ने इस बार साइकिल वाले निशान को नहीं खोजना है हाथी वाले निशान पर बटन दबाकर भारी मतों से चुनाव जीता कर दिल्ली भेजने का काम करें यही अपील करने के लिए हम आपके बीच आए हैं । जब मैं इस क्षेत्र का विधायक था तो खरीद दरौली का पीपा पुल से लेकर अनेक चौमुखी विकास मैंने किया है लेकिन आज विकास ठप पड़ गया है ।
इस मौके पर शिवजी यादव त्यागी, अनंत मिश्रा, सेराज अहमद, मदन राम, रणजीत भारती, सीपी यादव, भीष्म यादव, नसीम अंसारी, गुलाम अंसारी, सकलेन अहमद, रामायण चौहान, सलाहुद्दीन, ओमप्रकाश तुरहा, कन्हैया तुरहा, गुड्डू गुप्ता, करीमुल्लाह कुरैशी, गुड्डु मलिक,नौशाद सिद्दीकी, मौलाना सज्जाद,भागवत दास प्रेमी,शिव प्रकाश मौर्या समेत काफी संख्या में सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन रावत पूर्व प्रधान व संचालन मुन्नी लाल यादव ने किया।
0 Comments