बिल्थरारोड (बलिया): तहसीलदार न्यायालय में गुरूवार को एक वाद की सुनवाई के दौरान एक पक्ष के अधिवक्ता की अनुपस्थिति पर एकतरफा सुनवाई किए जाने का आरोप लगा महिला ने जमकर हंगामा किया। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में भी दो गुट हो गया। वादकारी पक्ष से मौजूद प्रधान पति पर महिला ने छेड़खानी का आरोप लगा बवाल किया। जिसके कारण आनन-फानन में प्रधान पति ने तत्काल डायल 100 पुलिस को बुलाया और मामले की पूरी जानकारी दे न्याय की गुहार लगाई। इधर हंगामे को देखते हुए तहसीलदार दूधनाथ प्रसाद ने न्यायालय का कार्य स्थगित कर चेंबर से बाहर चले गए। जिससे तहसील परिसर में खलबली सी मच गई। वादकारियाें के विवाद में अधिवक्ताआें में भी दो गुट का खेल जारी रहा। जिससे वकीलों में अंदर ही अंदर तनाव की स्थिति बनी रही। सीयर ब्लाक के मुबारकपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पति रामभवन यादव गुरूवार को बांसपार बहोरवा गांव में एक भूमि के दाखिल खारिज के मामले में तहसीलदार न्यायालय में थे। जहां दुर्गावती बनाम सीयाराम की सुनवाई चल रही थी। विवादित भूमि बताकर गांव की दुलेश्वरी देवी ने आपत्ति दायर किया था। मामले में दुर्गावती देवी की गैरमौजूदगी में उनके पति रामभवन यादव अपनी भवह राधिका देवी के साथ मौजूद थे। जबकि विपक्षी की तरफ से अधिवक्ता की अनुपस्थिति पर दुलेश्वरी देवी की तरफ से अन्य अधिवक्ताआें ने हस्तक्षेप किया और देखते ही देखते अधिवक्ताआें में तनाव बढ़ गया। इधर महिला ने प्रधान पति पर गंभीर आरोप लगा हंगामा करने लगी। जिससे तहसील न्यायालय के समीप हो हल्ला होने पर भीड़ लग गई। रामभवन यादव ने तत्काल डायल 100 पुलिस को बुलाकर घटना की जानकारी और मदद की गुहार लगाई। इस बीच महिला ने प्रधान पति पर छेड़खानी करने एवं जबरन हाथापाई किए जाने का आरोप लगा लिखित तहरीर पुलिस को सौंपा। इधर प्रधान पति की भवह राधिका देवी ने भी विपक्षी दुलेश्वरी देवी के पुत्र द्वारा हाथापाई करने, छेड़खानी करने एवं मुकदमा खत्म करने क दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया और लिखित तहरीर दे उभांव पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
0 Comments