Ticker

6/recent/ticker-posts

गठबंधन प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ने शेख अहमद अली ,संजय भाई से मिल गठबंधन के पक्ष में वोट मांगने की अपील की



सिकन्दरपुर,बलिया।26 अप्रैल। गुरुवार को 71 लोकसभा सलेमपुर के गठबंधन प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने नगर के मोहल्ला सराय में शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई के आवास पर पहुंच कर उनसे मिल गठबंधन के हक में वोट मांगने के लिए निवेदन किया।
जिस पर अलहाज शेख मोहम्मद अली उर्फ संजय भाई ने उन्हें यह विश्वास दिलाया हम पूरी तरह से आपके साथ हैं तथा कहा कि हम तन मन धन से आपके साथ खड़ा रहूंगा और किसी भी स्थिति में आपके मान सम्मान में कहीं भी कमी नहीं आने दूंगा आपकी जीत सुनिश्चित कर के ही चैन लूंगा।

इस दौरान डॉक्टर इस्तियाक, सुरेंद्र राम, जितेश कुमार वर्मा,रणजीत भारती, ओम नरायण गौतम,करुणा कांत मौर्या,गुड्डु मलिक आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments