Ticker

6/recent/ticker-posts

गठबंधन प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ने किया अपना नामांकन,नेता प्रतिपक्ष समेत कइ दिग्गजों का रहा जमावड़ा,उमड़ा जन सैलाब



सिकन्दरपुर में जमकर हुवा स्वागत
बलिया।उo.प्रo। 25 अप्रैल।गठबंधन पत्याशी के  नामांकन में जनसैलाब उमड़ा।प्रत्याशी ने जन सभा को भी सम्बोधित किया।

सपा बसपा व आर एलडी के 71 लोक सभा सलेमपुर क्षेत्र के गठबंधन  प्रत्यासी आर एस कुशवाहा ने आज बलिया में अपना नामांकन दाखिल किया ।इस ऐतिहासिक मौके पर सुबह से ही सलेमपुर से लेकर बेल्थरा, बांसडीह व सिकन्दरपुर की गली मोहल्लों व सड़कों पर सपा बसपा के कार्ययकर्ताओं व उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा रहा ।इस दौरान गठबंधन प्रत्याशी के काफिले को जगह जगह चट्टी चौराहों पर रोक  कर लोगों ने  फूल मालाओं से स्वागत किया।
                पुत्र अर्पित भी रहे काफिले के साथ

यह ऐतिहासिक पल देखने लायक था जहां पर दो पार्टियां 24 साल बाद गठबंधन के बाद एक जगह एक साथ खड़ी थीं तथा उनके कार्यकर्ता दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के जयकारे लगा रहे थे।इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे थे आम राहगीर जिन्हों ने इतना बड़ा जन सैलाब 71 लोक सभा सलेमपुर के क्षेत्र में कभी नहीं देखा था। 
गाड़ियों का काफिला जब सिकन्दरपुर विधान सभा के गठबंधन कार्यालय पर पहुंचा तो गठबंधन प्रत्याशी का ढोल ताशा के दिल छू लेने की धुन के बीच फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
काफिला इतना लम्बा था कि काफी देर तक  नगरा मोड़ से बस स्टैंड चौराहा तक जाम की स्थिति बन गई।
सिकन्दरपुर पहुचने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा सरकार मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें अपनें कार्ययकर्ताओं के साथ आर एस कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया।तथा पुनः साथ मे ही उनके साथ नामांकन  के लिए बलिया के लिए  निकल पड़े।
                   नारा लगाते सपा बसपा के नेता

बलिया नामांकन स्थल पर आर एस कुशवाहा नें अपना नामांकन किया तथा नामांकन के तुरंत बाद सुखपुरा में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । जिसमें नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित तमाम  सपा बसपा के दिग्गज नेताओं ने भी भाग लिया तथा जनता के सम्मुख अपनीं अपनीं बातों को रखा।
इस जनसभा में दूर दूर से हजारों की संख्या में लोग अपनें प्रिय नेता को सुनने और देखने के लिए पहुंचे थे।
चिल चिलाती धूप में भी आर एस कुशवाहा के चाहने वालों का रेला लगा था अपनें प्रिय नेता का एक झलक पाने तथा उनकी बातों को सुनने के लिए लोग सुबह से ही सभा स्थल पर डटे रहे।

आर एस कुशवाहा

इस अवसर पर जनसभा में उपस्थित समस्त मंचासीन नेताओं का आभार प्रकट किया तथा उपस्थित जनसमूह एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह आश्वस्त किया कि यदि सलेमपुर लोकसभा  क्षेत्र के मतदाताओं ने आगामी 19 मई को हाथी वाले बटन को दबाकर के मुझे दिल्ली के पंचायत में भेजने का काम करती है तो मैं यह मंचासीन सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में आपको यह स्वस्थ करता हूं कि सलेमपुर क्षेत्र सलेमपुर क्षेत्र आजादी के 70 साल बाद भी विकास के रूप में पिछड़ा हुआ है मैं इस पिछड़े पन को हटा के सलेमपुर के चौमुखी विकास का प्रयास करूंगा।
मैं यह कोशिश करूंगा कि सर्वधर्म सद्भाव को बरकरार रखते हुए संवैधानिक एवं संविधान के अंतर्गत मूलभूत ढांचा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के नए आयाम  को खड़ा  करूँगा।
 उन्होंने गठबंधन के कार्ययकर्ताओं से यह अपील की की वह गांव गांव जाकर के माननीय अखिलेश जी और आदरणीय बहन जी के विश्वास पर खरा उतरते हुए एक भी वोट ना घटने पाए और एक एक भी वोट ना बटने पाए को मूर्त रूप देकर के गठबंधन की जीत सुनिश्चित कर भारतीय जनता पार्टी की जमानत जप्त कराएंगे।


इनसेट-

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपने विधानसभा में इस ऐतिहासिक उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद देते हुए यह निवेदन किया कि इस भीड़ को जोगिनी तरीके से वोट में तब्दील कर देना वर्तमान समय में देश और प्रदेश में चल रही सरकार गाय गंगा गोबर गैस को छोड़कर किसी भी अन्य योजना पर काम नहीं कर रही जिसके कारण बीते 5 वर्षों में देश के करोड़ों लोगों के रोजगार छिन गए कितनी ही माताओं को अपने वीर सपूतों को खोना पड़ा पिछले चुनाव में भाजपा के शीर्ष नेताओं और स्वयं प्रधानमंत्री जी ने सफेद झूठ बोलते हुए कई झूठे वादे किए और जब चुनाव जीत गए तो देश में तानाशाही रवैया अपनाते हुए नोट बंदी सर्जिकल स्ट्राइक और इसके बीच में पूरे भारत के गैर भाजपाई नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर देश के तरक्की के मार्ग को बाधित किया आज फिर से इस लोकतंत्र के महापर्व के माध्यम से हम सभी को देश की दिशा और दशा तय करने का अवसर मिला है इसके लिए हम सबको कमर कस कर गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा जी को भारी मतों से चुनाव जिता कर आखिरी चरण के मतदान में बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करना है।

इस अवसर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ,राष्ट्रीय महासचिव रामअचल राजभर,पूर्व सांसद रामाशंकर विद्यार्थी, पूर्व सांसद हरिवंश सहाय, पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर,भारतेंदु चौबे,उमा शंकर सिंह,पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व मंत्री घूरा राम ,पूर्व जिला अध्यक्ष अध्या शंकर यादव, डॉक्टर सैयद शोएबुल इस्लाम, ओम प्रकाश भारती, रणजीत भारती ,ओम नारायण गौतम, विश्राम चौधरी, भीष्म चौधरी,सुरेंद्र राम,राम जी यादव,अनन्त मिश्रा, मोहम्मद ईशा,तौकिर खान,मौलाना सज्जाद,सिकन्दर गौतम,विनोद यादव,मोहम्मद दानिश अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments