@इमरान खान सिकन्दरपुर(बलिया)07अप्रैल।बिल्थरारोड मार्ग पर करमौता पावर हाउस के समीप रविवार को ओवरटेक के प्रयास में बाइक आपस में टकरा गई।जिससे डेढ़ वर्षीय अबोध सहित मां, बेटी और बेटा घायल हो गए।मा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
उभांव थाना क्षेत्र के आसूलपुर(पशुहारी)गांव निवासी बबलू राजभर(18)पुत्र अरविंद राजभर दोपहर में अपनी माँ चांदमुनी देवी(45), व बहनें अनिता (20)व सन्ध्या(डेढ़ वर्ष)को बाइक पर बैठा कर गांव से सिकन्दरपुर आ रहा था।वे लोग जैसे ही क्षेत्र के करमौता पावर हाउस के समीप पहुंचे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने ओवरटेक के प्रयास मे बब्लू की बाइक में धक्का मार दिया।
जिससे दोनों बाइक पलट गई और सड़क पर गिर कर उन पर सवार सभी लोग घायल हो गए।दुर्घटना के बाद दूसरी अज्ञात बाइक का चालक तत्काल सड़क पर से उठ कर अपनी बाइक लेकर भाग गया।जबकि मौके पर इकट्ठा ग्रामीणों ने सभी घायलों बब्लू, चांदमुनी,अनिता व सन्ध्या को इलाज हेतु दूसरे वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत देख कर डॉक्टर ने चांदमुनी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments