Ticker

6/recent/ticker-posts

घाघरा नदी के जलस्तर में अचानक तेज वृधि से किसानों द्वारा बोई गई फल और सब्जी भारी संख्या में नष्ट




सिकन्दरपुर,बलिया।23अप्रैल।थाना क्षेत्र के घाघरा नदी के जलस्तर में अचानक तेज बृद्धि ने जहां दियारा क्षेत्र के किसानों को सकते में डाल दिया है।वहीं नदी के रेता पर बोई गई सब्जी व फलों के पानी में डूब जाने से उनकी काश्त करने वाले किसानों की काफी आर्थिक क्षति हुई है।फसलों की बुआई में उनकी लगी पूंजी डूब गई है।
अप्रैल के महीने में पानी के अभाव में घाघरा  नदी का अधीकांश भाग सूखा रहता है।सोमवार को दोपहर बाद से अचानक नदी में पानी बढ़ना शुरू हो गया।शाम तक तो कोई बात नहीं थी किन्तु रात में पानी के तेज बढ़ाव के चलते नदी में उभरे  अधीकांश बालू के टीले डूब गए।इसी के साथ नदी के अंदर रेत पर किसानों द्वारा बोई गईं परवल,तरबूज,ककड़ी आदि फसलें भी बाढ़  के पानी में डूब कर किसानों की किमर तोड़ दी है।

Post a Comment

0 Comments