Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत

@महेश कुमार


सहतवार ,बलिया।21अप्रैल। स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर गायघाट मलहरिया बागी के समीप शनिवार की रात बाईक व साईकिल की टक्कर में बाईक सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई 
लल्लन सिंह (60) वर्ष निवासी कस्बा सहतवार शनिवार की रात साढ़े सात बजे बाईक से सहतवार गांव जा रहे थे गायघाट ग्रामसभा के समीप सामने से आर रही साईकिल सवार से टक्कर हो गई दोनो सड़क पर गिर गये नागरिकों की सूचना पर एस एच ओ राकेश सिंह,एस आई परमानंद त्रिपाठी आदि मौके पर पहुंचे तथा गंभीर रूप से घायल लल्लन सिंह को सी एच सी रेवती लाये जहां डाॅ द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस द्वारा आवश्यक पंचनामा के साथ शव को पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गई घटना की सूचना मिलते ही जो लोग जहां थे वहीं अचंभित हो गए हो गए। 


रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments