ससना, बहादुरा,बलिया।18 अप्रैल। क्षेत्र के ग्रामसभा ससना में क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच का उद्घाटन गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे डॉक्टर सैय्यद सुएबुल इस्लाम ने रिबन काट कर किया तत्पश्चात दोनों टीमों के कप्तान व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर डॉक्टर सैय्यद सुएबुल इस्लाम का स्वागत किया है।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैय्यद सुएबुल इस्लाम नें कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है जो आपसी सामंजस्य और सौहार्द को बनाए रखने में अहम भूमिका रखता है। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजक नूरसेद खान का आभार व्यक्त किया है कृपाराम जनता से आगामी 19 अप्रैल को गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा को वोट देकर जनविरोधी अलोकतांत्रिक तानाशाह भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने को लोगों से आह्वान किया।
इस अवसर पर बीएसपी नेता सतेंद्र राजभर गुड्डू मलिक ओम नारायण भारती रामसेवक पाल हरिंदर राम तौकीर खान फिरोज खान मोहम्मद ईशा हरिशंकर यादव अजीत यादव राणा यादव पूर्व प्रधान वीर बहादुर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments