Ticker

6/recent/ticker-posts

घर के प्लास्टर पे पानी छिड़क रहे युवक के शरीर मे उतरा करंट हालत गम्भीर



सिकंदरपुर बलिया 1 अप्रैल। घर के प्लास्टर को पानीछिड़क  रहा युवक आया विद्युत करेंट की चपेट में हालत नाजुक।
7तर4नगर के मोहल्ला डोमनपुरा निवासी सलीम अहमद(22) पुत्र इद्रीश अहमद सोमवार की शाम घर के दीवाल के हुए प्लास्टर पर टुल्लू चालू करके पानी छिड़क रहे थे कि अचानक ही कहीं से करंट की चपेट में आ गए। जिससे वह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घरवालों ने आनन-फानन में उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Post a Comment

0 Comments