सिकन्दरपुर,बलिया। 5 अप्रैल। पिछली सरकार में नगर पंचायत को मिला मोबाईल ट्रांसफॉर्मर अधिकरियों की उपेक्ष का शिकार हो कर रह गया।जबकि यह नगर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए ये मोबाइल ट्रांसफार्मर लाभदायक था।नगरपंचायत के किसी भी स्थान का ट्रांसफार्मर जलने पर उसके बदलने जानें तक उक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर को लगा कर काम चलाया जाता था। सपा सरकार के दौरान यहां के उपभोक्ताओं की बिजली की समस्या को दूर करनें के लिए चलता फिरता ट्रांसफॉमर (मोबाइल ट्रांसफार्मर) की व्यवस्था की गई थी। नगरवासियों के काफी मांग करने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें अपनें कार्यकाल में अपनी विधायक निधि से सिकन्दरपुर नगर पंचायत की जनता के लिए 400 केबीए का (मोबाइल ट्रासफार्मर) दिया था। जो नगर पंचायत के सभी वार्डों में लम्बे समय तक नगरवासियों की सेवा में समर्पित रहा। परन्तु यह चलता फिरता ट्रांस फार्मर आज चलनें के काबिल भी नहीं रहा। इसमें खराबी आने के बाद से कई महीनों से एक ही जगह पर पड़ा रहा । इसके चारों टायर फटकर दयनीय अवस्था मे पहुंच चुके हैं। पूरी ट्रांसफार्मर लदी टाली रिगों के सहारे खड़ी है। नगर वासियों का कहना है कि जाड़े में तो बिना बिजली के भी कुछ दिन रहा जा सकता है परंतु गर्मियों का मौसम शुरू होते ही जनता आये दिन बिजली को लेकर परेशान होगी ।
0 Comments