जुलूस में मदिरा का सेवन करने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखें आयोजक ऐसे व्यक्ति को जुलूस में कतई ना आने दे, झांकी छोटा निकालें ताकि बिजली के तार से स्पर्श ना हो - पवन कुमार
आगामी 14 अप्रैल को होने वाले डॉ बीआर अंबेडकर जयंती पर आयोजकों को सीओ ने दिया दिशा निर्देश सिकंदरपुर, बलिया।13 अप्रैल। तहसील क्षेत्र के काजीपुर में आगामी 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों मद्देनजर रखते हुए बृहस्पतिवार को शाम 5:00 बजे सिकंदरपुर क्षेत्राधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में काजीपुर ग्रामवासियों भीमराव अंबेडकर जयंती के आयोजकों के साथ एक बैठक की गई, बैठक में क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती में किसी की भावनाओं के साथ या आम जनमानस को कोई नुकसान ना हो, जुलूस में किसी प्रकार का मदिरा का सेवन करने वाले व्यक्ति पर आयोजक पैनी नजर रखें, ऐसे व्यक्ति को जुलूस में कतई ना आने दे,उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है किसी भी प्रकार के राजनीतिक दलों का बैनर या पोस्टर नहीं दिखना चाहिए, झंडा का भी प्रयोग नहीं होगा, जुलूस में झांकी छोटा निकालें ताकि बिजली के तार से स्पर्श ना हो व कहीं रुकावट ना हो सके, सिकंदरपुर इंस्पेक्टर राम सिंह ने कहां की जुलूस अपने परंपरागत मार्गो से ही जाएगा कोई भी व्यक्ति आचार संहिता नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके उपर कठोरता के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन भागवत दास प्रेमी, सूर्यनारायण, अशोक कुमार ग्राम प्रधान, मुन्ना खान लाल, बाबू कुरैशी, अशफाक कुरैशी, जैनुद्दीन खान प्रधान मुस्तफाबाद, सुनील कुमार, तनवीर अहमद, त्रिलोकी यादव, डॉ सैयद सैय्यबूल इस्लाम, अजीत कुमार बबलू, ओम प्रकाश भारती, इमरान सिद्दीकी, समेत काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0
Comments
हमारे यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज,इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
0 Comments