सिकन्दरपुर(बलिया)12अप्रैल।बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा ने गुरुवार को सिकन्दरपुुर विंधानसभ क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का धुंआधार भ्रमण कर जनसम्पर्क किया।इस दौरान अनेक स्थानों पर आयोजि चौपाल को भी उन्होंने सम्बोधित कर जनता से अपने लिए समर्थन मांगा।
उन्हों ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकारें जुमले बाजों की सरकारें हैं। पांच साल पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता झूठ बोल कर और लुभावने नारे व वादे करके केंद्र व प्रदेश की सत्ता में आये थे।
इन 5 सालों में इन्होंने कोई भी न तो कोई काम किया न अपना एक भी वादा पूरा किया। रोजगार रोजगार सृजन के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया। इन्होंने झूठ बोल बोल कर गरीबों से बैंक खाते खुलवाए यह कह कर कि सब के खाते में 15 लाख रुपया आएगा। मगर हकीकत यह है किसी के खाते में 20 हजार भी नहीं आया।
पिछली बार लोगों ने एक ऐसा सांसद चुन लिया जो पिछले 5 सालों से एक बार भी लोगों के बीच न तो आया न ही कोई भी काम कराया ।यहां तक कि कहीं भी इनका एक ईंट भी रखा दिखाई पड़ता है।
कहा कि इन जुमले बाज लोगों नें पिछड़ों को भी धोखा दिया है।मुख्यमंत्री बनानें के नाम पर राजभर समाज,कुशवाहा समाज,पाल समाज अन्य कई पिछड़े समाज को धोखा दिया है।
अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मैं भली भांति जानता हूं की काम कैसे कराया जाता है। विकास कैसे कराया जाता है तथा विकास के लिए फंड कैसे लाया जाता है । हमारी सरकार बनेगी तो यह सारे काम जमीनी स्तर पर किए जाएंगे ।इसलिए आप सभी लोगों से गुजारिश है कि सपा बसपा के गठबंधन को भारी मतों से विजई बनाएं तथा हमें इस क्षेत्र में दोबारा आने का मौका दें ।मैं आपका हो कर रहूंगा।सबका सम्मान और काम करूंगा।
इनके सारे वादे झूठे निकले
कहा कि भाजपा के लोगों ने सरकार में आने से पहले यह वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे। 5 साल में 10 करोड़ नौकरी दी जाएगी। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि केवल साढे चार लाख नौकरियां ही दी गई जो कि रूटीन में है ये इनका खुद का सरकारी आंकड़ा है।नौकरी के नाम पर नौजवानों से झूठ बोला गया धोखा दिया गया।किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे महंगाई पर अंकुश लगाएंगे विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। 5 सालों से लगातार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं।और पुनः झूठ बोलने का वादा करने के लिए आपके बीच आए हैं।
जब से सपा व बसपा में गठबंधन हुआ है भाजपा के लोगों में बौखलाहट पकड़ लिया है। कहा कि कहीं-कहीं तो इन का खाता भी नहीं खुलेगा ।प्रायः रोजाना इन के नेता गठबंधन को लेकर भद्दे भद्दे मजाक कर रहे हैं।
गठबंधन की इन्हें चिंता है ये गठबंधन पे उंगली उठा रहे हैं परंतु अपनीं गिरेबान में नहीं झांकते। इनकी खुद की सरकार 40 दलों से मिलकर बनीं है।
कहा कि अब जो सरकार बनेगी सच बोलने वालों की सरकार बनेगी। काम करने वालों की सरकार बनेगी ।वादे पूरे करने वालों की सरकार बनेगी ।जनता की भलाई के बारे में सोचने वालों की सरकार बनेगी।
कहा कि हम बनारस सीट का चुनाव भी जीत रहे तथा प्रदेश की 78 सीटों पर गठबंधन जीत दर्ज करेगी।
कहा कि झूठ फैलाने वाले मीडिया से बचे आप परख करें कौन सा चैनल सच दिखा रहा है ।सच दिखलाने वाले मीडिया को ही आप देखें झूठ फैलाने वाले चैनलों को बिल्कुल न देखें।
कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली में गठबंधन की सरकार बनेगी। लोगों से अपील किया कि आगामी 19 मई को हाथी के सामने वाले बटन को दबाएं तथा गठबंधन को जीत दिलाने का काम करें।वर्तमान में गठबंधन काफी ताकतवर है। दिल्ली में झूठों की सरकार नहीं बनेगी। दिल्ली में गठबंधन की ही सरकार बनेगी बहन मायावती भाई अखिलेश यादव की सरकार बनेगी।
कहा की वोट करते हुए एक बात का विशेष ख्याल रखना होगा यहां के गठबंधन प्रत्याशी के रूप में मुझे चुनाव मैदान में उतारा गया है तथा गठबंधन से बसपा के प्रत्याशी होने के कारण यहां बसपा चुनाव लड़ रही है तथा यहां साइकिल पर नहीं हाथी के निशान पर बटन दबाना है ।
पार्टी से जुड़े नए लोगों में जनार्दन राजभर पूर्व भासपा जिला अध्यक्ष, मुन्नी लाल राजभर अध्यक्ष राजभर चेतना मंच ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आर एस कुशवाहा जी के हाथों फूल माला पहनकर बहुजन समाज पार्टी में सदस्यता लिया।
तथा काफी संख्या में महिलाओं ने भी आर एस कुशवाहा का स्वागत किया और जीत का भरोसा दिलाया।
पूरा जनसम्पर्क कार्यक्रम सुबह 7 बजे से रात्रि सायंकाल तक चला।
अंत में उन्हों नें सभी का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आगामी 25 तारीख को मेरा नामांकन है तथा आप समस्त लोग इस अवसर पर पहुंच कर हिस्सा लेंगे।
इस पूरे जन सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से
संतोष राम मुख्य जोन इंचार्ज बसपा,सतेंदर राजभर
,संतोष कुमार राम जिला अध्यक्ष बसपा, रणजीत भारती, डॉक्टर इस्तियाक आलम , डॉक्टर शोऐबुल इस्लाम, राजकुमार वर्मा, हरि मणि यादव, ओम नारायण गौतम,राकेश गौतम, सुरेंद्र राम,संजीव वर्मा, राजू वर्मा, इंद्रजीत वर्मा ,आत्मा वर्मा,हीरा मणि राम, जगदीश वर्मा, शुद्ध मान वर्मा, वीर बहादुर वर्मा ,शिव प्रकाश मौर्या, वीरू राय, अशोक सिंह पूर्व प्रधान मेवली, अनिल सिंह पूर्व प्रधान विषहर, भीष्म यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम, गुड्डू मलिक, रामजी यादव,विजेंद्र सिंह,जनार्दन राजभर विरेंद्र राजभर सुभाष वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments