Ticker

6/recent/ticker-posts

नव निर्मित मैरेज हाल का संजय जायसवाल नें फीता काट कर किया उद्घाटन



सिकन्दरपुर, बलिया।18 अप्रैल।पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि नें  नवनिर्मित मैरेज हाल का फीता काटकर किया उद्घाटन।
 नगरा मार्ग पर सिकन्दरपुर थाना के समीप नव निर्मित बरनवाल मैरेज हाल का उद्घाटन  पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि संजय जायसवाल नें गुरुवार की दोपहर को फीता काटकर ससमरोह किया।


 उन्होंने  पद से अपने सम्बोधन में  कहा कि बर्नवाल मैरेज हाल खुलने से आस पास के लोगों के लिए शादी विवाह तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी  अच्छी सुविधा मिल गई है।इधर के लोगों को किसी आयोजन के लिए  दूर के मैरेज हालों में नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचल में निर्मित यह मैरेज हाल  दो हज़ार स्कोवयर् फिट में बना है जो पूरी तरह से वातानुकूलित  है। मैरेज हाल मेन  रोड पर है इसलिए पार्किंग की भी कोई परेशानी नहीं होगी।यंहा पर ठहरने के लिए अलग से कमरो की भी व्यवस्था है।

मैरेज हाल के प्रबन्धक अमन कुमार बरनवाल नें कहा कि इस मैरेज हाल में कुल 11 कमरे हैं तथा तीन हाल 2 किचन, 3लाइट्रिंग 3 बाथरूम, छत पर   मंडप के लिए खुली जगह , द्वार पूजा के लिए भी बाहर पर्याप्त जगह है तथा भाड़ा भी न्यूनतम ही रखा गया है।उन्हों ने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि एक बार शादी विवाह या अन्य कार्यक्रम में सेवा का अवसर अवश्य दें।

 इस अवसर पर अरविंद  बरनवाल ,अजय बरनवाल, रमेश बरनवाल,अंकित बरनवाल,अभिषेक बरनवाल,
अनिल कुमार गुप्ता, डॉ.जितेंद्र शर्मा, डॉ.वी वी सिंह
गोपाल जी बरनवाल,मुन्ना,मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

 उद्घाटन के पूर्व कथा पूजा हवन विधि विधान के साथ विनोद तिवारी ने किया।

Post a Comment

0 Comments