सिकन्दरपुर,बलिया।1 अप्रेल। बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियाँ घोषित' क्षेत्र के श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया के प्राचार्य डॉ उदय पासवान ने बताया है कि बी.ए - द्वितीय वर्ष के शिक्षाशास्त्र विषय की प्रायोगिक परीक्षा दिनाँक 4 अप्रैल 2019 दिन गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे से आरंभ होगी। इसी क्रम में 7 अप्रैल दिन रविवार को बी.ए- भाग एक एवं दो की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा प्रातः 9 बजे से आरंभ होगी।तथा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के नोडल केंद्र श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया के नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया है कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव की सूचनानुसार बी.एस.सी - प्रथम वर्ष रसायन शास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र(ओएमआर पैटर्न) की स्थगित परीक्षा, अब 2 अप्रैल, 2019 दिन मंगलवार को सायं पाली (दोपहर 2 से 4 बजे)में संपन्न होगी। कहा कि छात्र छात्राओं की समय से उपस्थिति अनिवार्य है।
0 Comments