बिल्थरारोड (बलिया): अखिल भारतीय राजभर संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिल्थरारोड में रविवार को एजुटता के साथ चुनावी हुंकार भरी और राजभर समाज के स्वंयू नेता ओमप्रकाश राजभर से इतर राजनीतिक दिशा तय करने का निर्णय लिया। बिल्थरारोड जायसवाल धर्मशाला में सैकड़ों महिलाआें व राजभर समाज के कार्यकर्ताआें से खचाखच भरे सभागार में घंटों लोकसभा चुनाव की चर्चा हुई और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा राजभर समाज की अपेक्षा किए जाने पर रोष जताया। अभारसं के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राजभर की मौजूदगी में मौजूदा लोकसभा चुनाव में राजभर समाज के प्रभुत्व वाले पूर्वांचल के बलिया, सलेमपुर, चंदैली व घोसी लोकसभा से राजभर समाज का उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने में सहमति बनाई और सर्वसम्मति से हल्दीरामपुर के प्रधान प्रतिनिधि राजाराम राजभर को सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से संगठन का प्रत्याशी घोषित किया और जल्द ही घोसी, बलिया और चंदौली से भी प्रत्याशी की घोषणा करने का एेलान किया। संगठन के जिलाध्यक्ष रामवृक्ष राजभर ने कहा कि चुनाव में राजभरों की निर्णायक भूमिका है, लेकिन टिकट देने के मामले में राजनीतिक दलों ने राजभर समाज की उपेक्षा की है। ऎसे में संगठन द्वारा प्रत्याशी खड़ा करने का निर्णय लिया गया। इस बीच अगर किसी सीट पर राजभर समाज के किसी चेहरे को किसी भी दल द्वारा प्रत्याशी बनाया गया तो संगठन उनका पूरा सहयोग करेगी। बैठक में राजभर समेत 17 पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने का मामला छाया रहा। संगठन का विस्तार करने के साथ ही युवा, समर्पित और निष्ठावान लोगों को संगठन से जोड़ने एवं चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया। वक्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए सेक्टर से बूथ स्तर तक संगठन मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद बब्बन राजभर, बलवंत राजभर, रामपुकार, सहती राजभर, मुन्नीलाल, दयाशंकर, मुन्ना राजभर, संजय कुमार, वीरेंद्र राजभर, हरिंदर, छोटेलाल राजभर आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-राममिलन यादव
0 Comments