Ticker

6/recent/ticker-posts

अर्पित कुशवाहा नें 71 लोकसभा सलेमपुर के दर्जन भर गांवों का जन चौपाल के माध्यम से किया धुआंधार दौरा



@इमरान खान

सिकन्दरपुर,बलिया।20 अप्रैल। सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आर एस कुशवाहा के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र अर्पित कुशवाहा ने सिकंदरपुर तहसील के अंतर्गत आंशिक मनियार  के दर्जनभर गांव का धुआंधार दौरा किया।

शनिवार की सुबह से ही 71 लोकसभा सलेमपुर के सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी व बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र अर्पित कुशवाहा ने आंशिक मनियर क्षेत्र के दर्जनों गांव में जाकर चौपाल के माध्यम से लोगों से जनसंपर्क किया तथा आशीर्वाद के रूप में वोट मांगा।

उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि मैं यहां पर आपके बीच अपने पिता आर एस कुशवाहा गठबंधन प्रत्याशी 71 लोकसभा सलेमपुर के प्रतिनिधि के रूप में आशीर्वाद स्वरूप आपका बहुमूल्य वोट मांगने के लिए आया हूं तथा आप मुझे अपना बेटा समझकर भाई समझ कर एक बार सेवा करने का मौका जरूर दीजिए।
उक्त बातें काजीपुर के चौपाल में कहीं।
कहा कि मैं आपको ये आस्वस्थ करता हूँ कि जीत के बाद भी हम आप जनता से सम्पर्क जोड़ कर रखेंगे।
जमीनी स्तर पर जन कल्याण करी काम किए जाएंगे।
    लोगों ने भी आस्वस्त किया कि विधान सभा क्षेत्र से भारी अंतर से चुनाव जिताया जाएगा।

इस अवसर पर डॉक्टर सैय्यद शुएबुल इस्लाम,भुवनेश्वर चौधरी,करुणा कांत मौर्या,मिट्ठू लाल राजभर,सतेंदर राजभर,अमर नाथ बौद्ध, डॉक्टर इस्तियाक खान,रामसेवक पाल, धर्मेंद्र मौर्य,सतेंदर राजभर, चन्द्र भूषण राजभर,रणजीत भारती, आत्मा प्रसाद वर्मा,सुरेश राम,शिव प्रकाश मौर्य,मौलाना मोहम्मद सज्जाद खान,गुड्डु मलिक,जितेंद्र कुमार भारती, सुनील कुमार चौहान,वीर बहादुर वर्मा ,अजय कुमार भारती, ओम नरायन भारती, भागवत दास प्रेमी,फिरोज खान,मोहम्मद ईशा,सूर्य नरायन राम,मुस्कि गुप्ता,सुनील चौहान,इरसाद कुरैशी,बीरबल राम,नूरुद्दीन,नौशाद अली,मास्टर नसीम,कल्लू पहलवान,सूर्य नरायन प्रसाद,शौकत अन्सारी, जिशान अहमद,नसरुद्दीन शाह,महमूद खान रमायण चौरसिया,विदेशी लाल यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
प्रतियासी अच्छा है