Ticker

6/recent/ticker-posts

71 लोक सभा प्रत्यासी आर एस कुशवाहा 25 अप्रैल को करेंगे अपना नामांकन




सिकन्दरपुर, बलिया। सपा बसपा गठबंधन के 71 लोकसभा प्रत्यासी आर एस कुशवाहा 25 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगे यह जानकारी लोक सभा प्रभारी रणजीत भारती नें दी है।
तथा इसी क्रम में 71 लोक सभा प्रभारी प्रत्यासी आर एस कुशवाहा के मौजूदगी में आगामी 25 अप्रैल तारीख को नामांकन करनें जानें को लेकर समस्त सपा बसपा के पदाधिकारियों की एक बैठक सिकन्दरपुर विधान सभा के गठबंधन के चुनाव कार्यालय पर की गई जिसमें नामांकन करने जाने को लेकर दशा दिशा तय की गई।


इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ओम नरायन गौतम, विश्राम चौधरी, सत्येंद्र राजभर ,करुणा कांत मोर्य, डॉक्टर इस्तियाक अहमद ,रामसेवक पाल ,शिव प्रकाश मौर्य ,डॉक्टर सुएबुल इस्लाम, राकेश गौतम, आत्मा वर्मा, राजकुमार मौर्या,चंदन सिंह सोढ़ी तथा कार्यालय प्रभारी फारूक खान आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments