सिकन्दरपुर(बलिया)03अप्रैल।स्थानीय थाना के समीप स्थित अद्वैत शिवशक्ति सत्संगाश्रम में 9 दिवसीय श्री दुर्गा जी सप्तशती पाठ एवं अद्वैत शिवशक्ति यज्ञ का आयोजन 6 अप्रैल से1 किया गया है।यह जानकारी आश्रम के पुजारी मोती दास ने दिया है। बताया कि कार्यक्रम का शुभरम्भ को सुबह कलश यात्रा निकलने के साथ होगा।यह भी बताया कि यज्ञाचार्य प.रेवती रमण तिवारी एवं प.सर्वेश तिवारी होंगे।जबकि रोजाना श्री दुर्गा जी सप्तशती का पाठ होने के साथ ही श्री वनखण्डी नाथ नागेश्वर नाथ मठ सेवा समिति डुहा के अध्यक्ष स्वामी ईश्वरदास ब्रम्हचारी मौनी बाबा का प्रवचन होगा।
0 Comments