Ticker

6/recent/ticker-posts

हाईटेंशन विद्युत प्रवाहित तार टूटकर खेत में गिरने से 5 कट्ठा क्षेत्रफल में गेहूं की फसल जलकर नष्ट



सिकंदरपुर बलिया 3 अप्रैल।तहसील क्षेत्र के गांव किशोर गांव के मौजा बंगरा में बुधवार की देर शाम विद्युत प्रवाहित तार टूटकर खेत में गिर गया। जिससे उसमें खड़ी करीब 5 कट्ठा क्षेत्रफल में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। यदि गांव वालों ने तत्परता के साथ आग पर काबू नहीं पाया होता तो क्षति काफी ज्यादा हो सकती थी। गांव किशोर निवासी ब्रिजा देवी पत्नी वीरेंद्र प्रसाद, सीतामुन्नी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद व संगीता देवी पत्नी सुरेश प्रसाद का मौजा बंगरा में एक खेत है जिसमें इस वर्ष उन्होंने गेहूं का फसल बोया है। उनके खेत के ऊपर से बिजली का एचटी तार गुजरता है बुधवार को देर शाम तारों के आपस में टकराने से उनमें से एक तार अचानक टूट कर खेत में गिर गया। जिससे उसमें आग पकड़ लिया। आग देख गांव वाले तत्काल वहां पर दौड़ पड़े और करीब आधे घंटे के अथक प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। तब तक करीब 16 डिसमिल क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पाकर पुलिस का 100 नंबर वाहन सहित कोतवाल भी मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किये।



Post a Comment

0 Comments