सिकन्दरपुर,बलिया।31मार्च।बिल्थरारोड मार्ग पर तिलौली मोड़ के समीप रविवार को कार के धक्का से 45 वर्षीय प्रौढ़ साइकिल सवार घायल हो गए। उनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। थाना क्षेत्र के हरनातार दयालपुर गांव निवासी बब्बन बाँसफोर पुत्र शिवचन्द साइकिल से किसी कार्यवश घर से कहीं जा रहे थे।वह जैसे ही तिलौली मोड़ के समीप पहुंचे की बिल्थरारोड की तरफ से आ रही एक कार ने पीछे से उनकी साइकिल में धक्का मार दिया।जिससे सड़क पर गिर कर वह घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा गांव वालों ने घायल बब्बन को इलाज हेतु धक्का मारने वाली कार से ही स्थानीय सी एच सी भिजवाया।जहां उनका इलाज चल रहा है।
0 Comments