सिकन्दरपुर, बलिया।21अप्रैल। रविवार को नगर के बाजार रोड पर स्थित स्टार मार्केट में निर्दल प्रत्याशी नियाज अहमद के आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि कपड़ा और मकान के बाद शिक्षा का स्थान आता है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है। किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी चीज है। कहा कि आज के समय में ज्ञानार्जन का साधन वर्तमान समय के स्कूल हैं। सीमांत पिछड़े जिले में अच्छी शिक्षा देने वाले संस्थानों की जरूरत है। कहा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, आईटीआई कालेज की स्थापना कराऊं जो छात्र- छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बताया कि 23 अप्रैल को उनका पर्चा दाखिला होगा, जो उनके पैतृक गांव सिकंदरपुर विधानसभा के जमुई से प्रारंभ होकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए जिला पर पहुंचेगा।अनिल कुमार तिवारी, अयान अकरम, जियाउल हुसैन, आलोक पांडेय, चन्दन शर्मा, मेराज अली, आलोक पांडेय, मनिन्द्र यादव, तौसिफ अंसारी, सनोज रावत, मु.तारिक, वारिस, उपेंद्र साहनी आदि मौजूद रहे।
0 Comments