Ticker

6/recent/ticker-posts

मुखबिर से मिली सूचना पर की गई छापेमारी में उभांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता तस्करी को जा रहे एक ट्रक में लदे 22 मवेशी संग दो तस्कर व दो लोडेड तमंचा भी बरामद



@राममिलन यादव बिल्थरारोड (बलिया): पैसा, जुगाड़, पुलिसिया मिलिभगत व राजनीतिक रसूक के बल पर बेधड़क पशुतस्करी कर रहे बेखौफ तस्करों ने रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास को पकड़ने का प्रयास कर रहे उभांव थाना पुलिस के वाहन को ही बिल्थरारोड तीनमुहानी के समीप ट्रक से कुचलने का प्रयास किया। 

इस बीच दरोगा समेत सिपाहियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। जबकि इस बीच दो सिपाही बच्चे लाल व सोहन सोनकर बचने के प्रयास में गिरकर जख्मी हो गए। बावजूद उभांव थाना पुलिस ने साहस के साथ तस्करों का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया और उभांव थाना से करीब एक किलोमीटर दूर तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप ही तस्करों के ट्रक को घेर लिया और मौके से दो तस्कर शेर अली ग्राम दिलावरगंज, जिला रायबरेली एवं रामभवन मौर्य ग्राम केशवपुर जनपद फतेहपुर निवासी को धर दबोचा। जबकि अन्य भाग निकलने में सफल हो गए। पुलिस ने उक्त वाहन से तस्करी को जा रहे कुल 22 मवेशी भी बरामद किए। जबकि तस्करों के पास से दो लोडेड तमंचा भी बरामद किया गया। इसकी पुष्टी करते हुए उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दैनिक चेकिंग के दौरान उभांव थाना के एसआई श्रीराम सिंह, विनोद यादव अपने हमराहियों के साथ बिल्थरारोड चौधरी चरण सिंह तिराहा के पास मौजूद थे। इस बीच मुखबीर ने संदिग्ध वाहन आने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई। ट्रक संख्या यूपी 62 टी 6553 को आते ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश किया तो संदिग्ध ट्रक चालक ने अपनी स्पीड और बढ़ा दी और पुलिस वाहन को ही कुचलने का प्रयास किया। जिससे थाने की जीप पर के समीप खड़े दरोगा व सिपाही ने भागकर किसी तरह जान बचाई। इस दौरान बचने के प्रयास में दो सिपाही बच्चे लाल व सोहन सोनकर गिरकर जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज हेतु समीपवर्ती चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मौजूद दरोगा ने तत्काल थाना पुलिस को दी। जिसके बाद उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह भी तस्करों के पीछे लग गए और पुलिस ने तुर्तीपार रेगुलेटर के समीप ही तस्करों को घेर लिया। जहां दो तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया और उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा, 12 बोर का एक तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस उक्त सफलता को बड़ी उपलब्धि मान रही है। 

तस्करों ने ट्रक में ठूस कर भरे थे 22 साढ-बैल, सात की हालत गंभीर

- पशु तस्करों से बरामद ट्रक से पुलिस ने 21 साढ़-बैल एवं एक गाय बरामद किया है। बरामदगी के बाद ट्रक में जबरन ठूसे गए 22 हट्ठे-कट्ठे साढ़-बैलों से अधिकांश की हालत बिगड़ गई। सभी अचेत सा पड़े थे। पुलिस ने सभी मवेशियों को पशु तस्करों से मुक्त कराने के बाद वाहन से उतारा तो सात की हालत गंभीर थी। जबकि एक के ऊपर एक लादे होने के कारण एक मवेशी का पैर टूट गया था। पुलिस ने पशु चिकित्सक से सभी मवेशियों का इलाज करवाया। जिससे सभी की जान बच सकी।

Post a Comment

0 Comments