@इमरान खानसिकन्दरपुर (बलिया)07अप्रैल।क्षेत्र के ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशी बाजार में 9वी और 11वी के अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं के रविवार को पूरक परीक्षा का आयोजन किया गया।यह परीक्षा उन विषयों के लिए आयोजित की गई थी जिन विषयों में सत्र 2018-19 में अध्ययन करने वाले वाले 9वी एवं 11वी कक्षा में छात्र-छत्राएँ असफल हो गए थे।परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले शत प्रतिशत अर्थात कुल 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की यह मंशा रही है कि कतिपय विषयों में अनुत्तीर्ण छात्र -छात्राओं के भविष्य को दृष्टिगत रख कर इन्हें एक अवसर अतिरिक्त रूप से दिया जाय।उसी मंतब्य के अनुपालन में ज्ञानकुंज ने यह परीक्षा आयोजित किया था। विद्यालय के प्रिंसिपल सुधा पाण्डेय ने बताया कि 11वी कक्षा में पूरक परीक्षा के लिए वाणिज्य के 4 ,बी एस टी के 3,विज्ञान वर्ग के भौतिकी विषय के लिए 18,रसायन वुज्ञान के लिए 4,गणित के लिए 3 अर्थात कुल 32 छात्र-छात्राओं ने पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया था। इसी प्रकार 9वी कक्षा में विज्ञान विषय के लिये पूरक परीक्षा हेतु कुल 68 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था।
0 Comments