Ticker

6/recent/ticker-posts

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 2 परिवारों के नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख




सहतवार।बलिया।19अप्रैल। बिजली की सार्ट सर्किट वृहस्पतिवार के शायं 5 बजे क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहर के गिरी के मठिया मे आग लगने से दो परिवार के तीन प्लानी नगदी सहित लाखो का समान जलकर राख हो गया। वही एक आदमी की मड़ाई के लिए रखा 70 बोझ गेहूँ की फसल जलकर राख हो गया। वहाँ के प्रधान द्वारा पिड़ित परिवार के लोगो को तत्काल खाने पीने के लिए अनाज व त्रिपाल की सहायता दी गयी। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग विजली की सार्टसर्किट से कुशहर ग्राम सभा के गिरी के मठिया निवासी अमरजीत गिरी के प्लानी मे लगी। जिससे उसकी दो प्लानी सहित घर बनवाने के लिए रखा पैतीस हजार नगदी सहित प्लानी मे रखा कपड़ा गहना वगैरह सारा समान जलकर राख हो गया। आग ने बिकराल रूप धारण कर बगल मे रहने वाले बैजनाथगिरी के एक प्लानी को चपेट मे ले लिया जिससे उसका भी प्लानी मे रखा सारा समान जलकर राख हो गया। वही बगल मे मड़ाई के लिए रखा बलिरामगिरी की 70 बोझ गेहूँ की फसल जलकर राख हो गया।


रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments