@इमरान खान सिकन्दरपुर,बलिया।16 अप्रैल। शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार दिनाँक 19 अप्रैल 2019 को सुबह 7 बजे से श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के तत्वावधान में 'मतदाता जागरूकता अभियान' चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने एवं लोकतंत्र में आम चुनाव तथा मतदाता के महत्व को बताने हेतु महाविद्यालय के पास के गांवों एवं लखनापार चट्टी में एक रैली निकाली जाएगी । अभियान के अंतर्गत मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर उन्हें देश के 17 वें आम चुनाव में निर्भय होकर योग्य प्रत्याशी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाऐं समय पर महाविद्यालय पर उपस्थित हों।
0 Comments