सिकन्दरपुर(बलिया)14अप्रैल।थाना क्षेत्र के बनहरा गांव में शनिवार की शाम को प्रकाश हेतु ढिबरी जलाते समय आग की चपेट में आ कर 16 वर्षीय किशोरी बुरी तरह से झुलस गई।उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। गांव के श्रीप्रकाश की पुत्री सुमित्री देर शाम मकान के अंदर प्रकाश हेतु ढिबरी जला रही थी।उसी दौरान जली ढिबरी उसके हाथ से छूट कर फर्श पर गिर गई और उस के अंदर पड़ा मिट्टी तेल चारों तरफ फैल गया।जिससे उस से आग की लपटें उठने लगीं।इस दौरान लपटों की चपेट में आ कर सुमित्री के शरीर पर पहने कपड़ों में आग पकड़ लिया।जिससे उसके कपड़े धू धू करके जलने लगे।इस से घबरा कर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।उसकी शोर पर परिवार वाले तत्काल मौके पर पहुंच गए और कपड़ों में लगी आग को किसी तरह से बुझाया।बाद में परिवार वाले सुमित्री को इलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments