Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को 100 % उपस्थिति के लिए मेडल देकर किया गया सम्मानित




 
बलिया, उo.प्रo.। 11अप्रैल।  जिले के शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण छपरा में 
सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त सोनू कुमार यादव की पिछले महीने 11 मार्च 2019 को हुई थी। तथा उनके प्रयास से प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण छपरा को एक कान्वेंट स्कूल की तरह बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्हों नें विद्यालय के अन्य अध्यापकों की सहायता से एक माह में ही घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर उनके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने को प्रेरित किया।

इसी क्रम में प्रतिदिन लगातार विद्यालय आने वाले (100% उपस्थित रहने वाले) बच्चों का उत्साह बढानें के लिए बच्चों को मैडल औऱ कॉपी पेन देकर सम्मानित भी करवाया।
 इस पहल में सहयोग करने वाले प्रधानाध्यापक सतीश सिंह, राजेंद्र यादव (शिक्षा मित्र) तथा सतीश , राहुल तिवारी का  उन्हों ने दिल से शुक्रिया अदा किया तथा सहयोग करने वाले गांव के सम्मानित लोगों की सराहना भी की ।

Post a Comment

0 Comments