Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकन्दरपुर में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकला शिव बारात


सिकन्दरपुर,बलिया।5 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर के चतुर्भुज नाथ मंदिर व कीला के पोखरा पर स्थित शिव मंदिर से सोमवार को भोले नाथ की भव्य बाबा बारात निकाली गई। किला के पोखरा शिव मंदिर से  भोले नाथ ( बाबा अदभूतनाथ ) की बारात करीब चार बजे मंदिर प्रांगण से निकाली गई। बारात मंदिर प्रांगण  से निकल कर जल्पा चौक,वहां से न्यू मार्केट होते हुवे बस स्टेशन चौराहा पर सुभाष गुप्ता के मकान के पास पहुंचा जहां पर बरात में शामिल शिव भक्तों ने जलपान किया उसके बाद बेल्थरा मार्ग पर जाकर बाजार मोड़ होते हुए वापिस जलपा चौक होकर मोहल्ला गंधी से गुजर के चुन्नी लाल गुप्ता के दरवाजे पर जाकर रुका जहां पर शिव भक्त बारातियों का स्वागत किया गया तथा जलपान भी कराया गया। बारात वहां से पुन: शाम को मंदिर पहुंची, जहां मंदिर परिसर में महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने शिवालयों में वेलपत्र, भांग, दूध, गंगाजल, भस्म, धतूरा चढ़ाकर परिवार के मंगलमय की कामना की।

 इसके बाद करीब छः बजे बाबा भोले नाथ की बारात चतुर्भुज नाथ मंदिर से निकाली गई जो मन्दिर से निकलकर नगरा मोड़ पहुंची वहां से हॉस्पिटल रोड होकर  सोनारपट्टी के रास्ते,जल्पा स्थान न्यूमार्केट होकर बस स्टैंड चौराहे पर सुबाष गुप्ता के यहां पहुंचा जहां से जलपान करके मिल्की मोहल्ला के रास्ते होकर पुनः
जल्पा चौक होते हुए वहां से अपने परांपरिक मार्गों से होते हुए पुनः अपने निर्धारित स्थान चतुर्भुजनाथ मन्दिर
पर पहुंचा जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के संग माता पार्वती व बाबा भोले नाथ की शादी की रस्म अदा की गई। बाबा के बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ के विभिन्न स्वरूपों तथा राक्षसों की झांकियां निकाली गईं। 

इस बारात में अंग्रेजी बाजा सहित विभिन्न प्रकार के बाजे व डीजे शामिल रहे। इसके अलावा हाथी, घोड़े व ऊंट ने बारात की शोभा बढ़ाई। वहीं महिलाओं ने मांगलिक गीत भी गाया। पुरुष व महिला पुलिस भारी मात्रा में मौजूद रही। बारात में अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह, सीओ, एसओ, चौकी इंचार्ज नगर में चक्रमण करते रहे।

इस अवसर पर संजय जायसवाल,मनोज कुमार मोदनवाल, डब्लू गुप्ता, प्रयाग चौहान, उमेश चंद, ओंकार चंद सोनी, विशाल सोनी, शुभम सोनी, नजरुल बारी, जितेश कुमार वर्मा, प्रिंस मोदनवाल, अनिल कुमार बर्नवाल, लाल बच्चन प्रजापति, चुन्नी लाल गुप्ता, राकेश यादव, संतोष गुप्ता, अनीश वर्मा, रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।


बलिया24न्यूज़



Post a Comment

0 Comments