सिकन्दरपुर(बलिया)11मार्च।क्षेत्र के सन्दवापुर गांव निवासी पत्रकार जितेंद्र राय के पिता बब्बन राय (85)का निधन रविवार को वाराणसी के एक अस्पताल में हो गया।जहां उनका इलाज चल रहा था।वह पिछले कुछ समय से स्वांस रोग से पीड़ित थे।उनके निधन के समाचार से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।उनका अंतिम संस्कार क्षेत्र के कठौड़ा स्थित घाघरा नदी के तट पर किया गया।जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
इसी क्रम में क्षेत्र के पत्रकारों की एक शोक बैठक बस स्टेशन चौराहा स्थित जगन्नाथ चौधरी मूर्तिस्थल पर हुई।इस में पत्रकार जितेंद्र राय के पिता के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही दो मिनट मौन रह कर उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में मुश्ताक़ अहमद,घनश्याम तिवारी,सन्तोष शर्मा,सुमन्त मिश्र,अशोक पाण्डेय,हसन रिजवी,संजीव सिंह,इमरान खान,बख़्तियार खान,मोहम्मद आरिफ अंसारी,गोपाल गुप्त,रजनीश श्रीवास्तव,नुरुल होदा खान आदि मौजूद रहे।
बलिया24न्यूज़ डेस्क
0 Comments