Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफतार



बांसडीह।बलिया बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे बलुआ गांव निवासी पप्पू सिंह व अनिल राजभर सुबह बाइक यूपी 60 एन 9781 से जा रहे थे पुलिस ने उन्हे रोका तो वे बाइक लेकर भागने लगे पुलिस ने पीछाकर बाइक सहित दोनो को पकड़ लिया गया कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि  मुखबिर की सूचना पर इन बाइक चोरों को धर दबोच लिया गया जांच में बाइक चोरी की पायी गयी है  ये चोरी की गाड़ी की कागजात अपने हाथों से बनाकर बेचते थे पुलिस को अभी इन चोरों के मास्टरमाइंड की तलाश है। 

रिपोर्टर महेश कुमार 


Post a Comment

0 Comments