सिकरियकला,बलिया।उo.प्रo।18 मार्च।
क्षेत्र के ग्रामसभा सिकरियकला में कुल हिंद मुशायरा व कवि सम्मेलन आज होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे BSP विधायक उमाशंकर सिंह
इसमें कुल 21नामचीन शायर व कवि हिंदुस्तान के अलग अलग जगहों से भाग लेंगे। जिनके नाम इस प्रकार हैं।1-असद अली माहुली, 2-शादाब आज़मी, 3-नायाब बलियावी, 4-काविश रुदौलवी,5-अली बाराबंकी,6-सलमान घोसवी,7- अहमद महतब खलीलाबाद,8-अबरार घोसवी,9-आमिर दिलकश,10-तरन्नुम नाज़ कानपुरी,11-सुल्तान जहां बरैली, 12-मोहन मुंतजिर नैनी ताली,13-बादशाह प्रेमी,14-शहाब नोमानी,15-हाफ़िज़ मस्तान बलियावी,16-फलक सुल्तानपुरी आदि शायर व कवि जो इस सम्मेलन में अपनी गज़ल नात व कविताओं से शमां बाधेंगे।
इसकी जानकारी कार्यक्रम के आयोजक सलीम उर्फ नब्बू खान ,व इमदाद खान ने दी है।
इस मुशायरे व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता जियाउद्दीन खान घोसी,तथा संचालन हिंदुस्तान के ,मशहूर एलाउंसर जमील अख्तर जैदपूरी, करेंगे।
0 Comments