सिकंदरपुर बलिया 13 मार्च।क्षेत्र के सिकंदरपुर बलिया 13 मार्च। क्षेत्र के चेतन किशोर के समीप स्थित आरबीएल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन जाने-माने समाज सुधारक और राजनीतिक चिंतक डॉ सुनीलम ने किया। उद्घाटन के तत्पश्चात एक समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सुनीलम ने कहा कि शिक्षा वह साधन है जिसका नाश कभी हो ही नहीं सकता है।
इस क्षेत्र में आरबीएल पब्लिक स्कूल जैसा विद्यालय खोलकर निश्चित ही डॉ डीएस राय और डॉक्टर बी एस राय ने एक महान कार्य किया है। कहा कि इस विद्यालय में तकनीकी युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए यह विद्यालय कटिबद्ध है। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद राय मदन राय ओम प्रकाश राय एकरामुल खान शिवजी राय गणपत चौधरी मुन्ना राय मनोहर मिश्र सुनील चौहान आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रंजीत राय ने किया। अंत में डी एस राय सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments