Ticker

6/recent/ticker-posts

इक्को फ्रेंडली रंगों से ही होली खेलें बच्चे- संतोष कुमार शर्मा



सिकंदरपुर बलिया 20 मार्च। नगर के मनियर रोड स्थित एलपीएस इंस्टीट्यूट के प्रांगण में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बुधवार को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाया। संस्था के डायरेक्टर मि.एस.के. शर्मा ने बच्चों को सादगी से होली मनाने व जल का अपव्यय नहीं करने की नसीहत दी व साफ सफाई आदि रखने की भी नसीहत दी।बच्चों से कहा कि इस होली इक्को फ्रेंडली रंगों से ही होली खेलें ।
 इस दौरान संस्था के छात्र हिमांशु यादव, सचिन, अंजली, प्रतीक्षा, आकांक्षा, इमरान अंसारी, रोशन गुप्ता, सोनी गुप्ता, अहमद, मुस्कान, खुशबू, मैथिली, गौरव, कृष्णा तिवारी, शमशाद अहमद, निधि सोनी, प्रवीण, रिशु, रितिका आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments