Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश की द्वितीय भाषा होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में इस विषय का ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात- नय्यर अंसारी




सिकन्दरपुर, बलिया।14 मार्च। नगर के मोहला डोमन पूरा स्थित मास्टर तस्लीम आरिफ( मोने ) के आवास पर द नेशन्स वेलफेयर सोसायटी की एक बैठक आहूत की गई।
जिसकी अध्यक्षता इंदिरा गांधी पी.जी कॉलेज के प्रबंधक डॉ मोहम्मद खालिद ने की।
बुधवार की शाम हुई इस बैठक में सोसायटी के सदस्यों द्वारा जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से ज्ञापित विभिन्न विषयों में उर्दू विषय सम्मिलित ना होने पर रोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य नैय्यर अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की द्वितीय भाषा होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में इस विषय का ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
संगठन के सदस्य इरशाद अहमद ने कहा कि पूरे जनपद में किसी भी डिग्री कॉलेज में उर्दू विषय में स्नातकोत्तर ना होने के कारण छात्र-छात्राएं अन्य जिलों में प्रवेश लेने के लिए विवश हैं।
नेशनल वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक मास्टर तस्लीम आरिफ ने उर्दू विषय को शामिल ना किए जाने पर कहा कि इस विषय को जननायक विश्वविद्यालय में उर्दू को सम्मिलित करने हेतु कमेटी कुलपति महोदय से मिलकर बात करेगी। बैठक में जिले भर से आए कई वक्ताओं ने उर्दू विषय को शामिल करने पर जोर दिया।
बैठक में रेयाज अहमद, उमेश चंद्र दुबे, जावेद अख्तर, गुलाम मोहम्मद खान, शाहिद अली आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments