*@राम मिलन यादव* बिल्थरारोड (बलिया): भीमपुरा थाना के कुसहां रसीदपुर गांव में पड़ोसी के घर टीवी देखने का पति के विरोध पर पत्नी ममता देवी (30) ने बुधवार की अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला अपने घर के टीनशेड की छत से साड़ी के सहारे लटकती मिली। जिससे परिजनों में कोहराम सा मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना के 12 घंटे पूर्व मंगलवार की रात पड़ोसी के घर टीवी देखने का विरोध किए जाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है। ममता देवी की सन 2010 में कुसहां रसीदपुर निवासी अशोक राम से हुआ था। जिसके कुमारी महिमा (8) व सुधीर कुमार (6) दो संतान है। पति मुबंई में मजदूरी करता था और होली के दो दिन पूर्व ही गांव लौटा था। मंगलवार की शाम मृतका गांव के ही शैलेंद्र के घर टीवी देख रही थी। जहां पत्नी को खोजते हुए पति अशोक भी पहुंच गया। जहां पत्नी को तुरंत घर चलने को कहा। जबकि पत्नी टीवी पर सीरीयल देखने के बाद आने की जिद पर अड़ गई। जहां पति द्वारा पत्नी को पीटे जाने पर जमकर हंगामा हुआ और गांव के प्रधान भी मौके पर पहुंच गए। प्रधान की पहल पर मामला किसी तरह शांत हुआ। पति अशोक राम की माने तो घर जाने के बाद पत्नी ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी। जिसके कारण वह पूरी रात जागता रहा। सुबह कमरे से ज्यों ही वह शौच को गया और वापस लौटा तो पत्नी को घर के टीनशेड से साड़ी के सहारे लटका देख अवाक रह गया और देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
0 Comments