सिकन्दरपुर(बलिया)16मार्च।स्थानीय थाना क्षेत्र के चेतनकिशोर गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई।जिससे चार झोपड़ियों सहित उन में पड़े नक़दी सहित हजारों रुपये मालियत के घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गए।समय से सूचना दिए जाने के बावजूद भी आग बुझाने फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची थी। अचानक लगे आग से गांव में अफरा तफरी मच गई।
गांव के बब्बन राय के परिवार के सदस्य अपने -अपने कामों में ब्यस्त थे।उसी दौरान करीब पौने ग्यारह बजे उनकी एक झोपड़ी में किसी तरह से आग पकड़ लिया।झोपड़ी में आग देख कर परिवार वाले घबरा गए और तत्काल उसे बुझाने का प्रयास करने के साथ ही शोर मचाने लगे।उनकी शोर पर पड़ोसी जब तक उसे बुझाने मौके पर पहुंचे तब तक आग बगल के उनकी चार अन्य झोपड़ियों तक फैल गया।जिससे झोपड़ियों सहित उनमें पड़े सामान धू -धू कर जलने लगे।इस दौरान मौके पर इकट्ठा लोगों ने करीब एक घण्टा तक अथक प्रयास कर आग पर किसी तरह से काबू पाया।तब तक चारो झोपड़ियों सहित उनमें पड़ा
खाद्यान्न,कपड़े,बिस्तर,साइकिल, सिलाई मशीन,बर्तन आदि जल कर नष्ट हो गए।बब्बन राय के अनुसार झोपड़ी में अटैची में रखा 12 हजार रुपया भी आग की भेंट चढ़ गया। गांव के प्रधान रजनीश कुमार राय ने पीड़ित परिवार को पर्याप्त सहायता देने की प्रशासन से मांग किया।
रिपोर्ट-दीपक कुमार
0 Comments