Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यापार मंडल के संभावित चुनाव से पूर्व सदस्ता अभियान का शुभारंभ



रेवती।बलिया अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने रेवती बाजार का ब्यापक दौरा किया इस दौरान उन्होंने मार्च महिने के अंतिम सप्ताह में रेवती नगर ईकाई का चुनाव कराने की घोषणा की उन्होंने चुनाव से पूर्व सदस्ता अभियान के लिए संगठन के जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया तथा एक सप्ताह के अंदर सदस्यता अभियान को पूर्ण करने हेतू निर्देशित किये। 
बताते चलें की विगत काफी वर्षों से नगर ईकाई का चुनाव नहीं हो पाया है चुनाव की घोषणा से स्थानीय व्यापारियों में काफी प्रसंता ब्याप्त है इस दौरान बबलू उपध्याय,शान्तिल गुप्ता,अजय केशरी,बृजेश बारी,मुन्ना गुप्ता,नशीम,टी के गुप्ता दीपक केशरी,विजय केशरी आदि उपस्थित रहे। 


रिपोर्टर महेश कुमार

Post a Comment

0 Comments