सिकंदरपुर बलिया 5 मार्च। विपरीत दिशाओं से आ रही मैजिक और पिक अप में टक्कर हो जाने से मैजिक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
थाना क्षेत्र के भरथांव गांव निवासी गिरजा राजभर (40) व मनोज राजभर (28) पुत्र महेंद्र राजभर अपने मैजिक से किसी कार्यवश बेल्थरा गए हुए थे जहां से वह अपने गांव वापस आ रहे थे कि अचानक तिलौली महाविद्यालय के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे कि वे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इसी क्रम एक अन्य घटना में नवा नगर चट्टी के समीप लिलकर गांव निवासी पप्पू (24) पुत्र वीरेंद्र व राजू (25) पुत्र विरेंद्र बाइक से असंतुलित होकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
बलिया24 न्यूज़
0 Comments