Ticker

6/recent/ticker-posts

एल.एन.नेशनल.सीनियर.सेकेंडरी स्कूल आई क्यू टेस्ट के माध्यम से ऐसे छात्रों का चुनाव करना चाहता है जो आगे चलकर विकास की ऊंचाइयों को छू सकें - नियाज अहमद



(इमरान खान)

सिकन्दरपुर, बलिया ।27 मार्च। तहसील क्षेत्र के सिवानकला स्थित एल.एन. नेशनल.सीनियर. सेकेंडरी. स्कूल परिवार ने एम.डी नियाज अहमद के नेतृत्व में पिछले माह विद्यालय में आयोजित आई क्यू टेस्ट में नर्सरी व एलकेजी के प्रथम आए छात्रों क्रमशः सत्यम वर्मा पुत्र गंगा वर्मा निवासी बालूपुर व श्रेयांश चौधरी निवासी हथौंज को मंगलवार की देर शाम उनके घर जाकर उन्हें पुरस्कार स्वरूप साइकल, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नियाज अहमद ने कहा कि एल एन नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आई क्यू टेस्ट के माध्यम से ऐसे छात्रों का चुनाव करना चाहता है जो आगे चलकर विकास की ऊंचाइयों को छू सकें और निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें।  इस दौरान प्रधानाचार्य प्रत्याशा तिवारी, अनिल तिवारी, अवनीश मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, मेराज अली, चंदन शर्मा, सोनू, मुकेश सिंह, राजेंद्र पांडेय, मनोज रावत, हुसैन फरीदी, जियाउल हुसैन, आलोक पांडेय, सुब्रत कांजीलाल आदि मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments