सिकन्दरपुर,बलिया।27 मार्च। स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध रूप से चलने वाले दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान लगातार जारी है। अब तक दर्जनों गाड़ियों का चालान करने के साथ ही हजारों रुपया समन शुल्क के रूप में पुलिस वसूल कर चुकी है।
इसी क्रम में बुधवार की देर शाम भी स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी संजय उपाध्याय ने अपने हमराहीयों के साथ बस स्टेशन चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों का जांच किया। साथ ही विभिन्न कमियां पाए जाने पर वाहन स्वामियों से ₹2000 समन शुल्क के रूप में वसूल किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों के ऊपर लगे हार्न एवं शीशे पर लगी काली फिल्म को हटवाया। चेकिंग में मनोज यादव, अच्छेलाल, बृजेश यादव, रणजीत यादव, दुर्गा राय, रवि चंद्र पासवान आदि शामिल रहे।
0 Comments