सिकन्दरपुर(बलिया)22मार्च।प्राथमिक शिक्षा पर यदि किसी ने पहली बार विशेष ध्यान दिया है तो वह हैं केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारें।जिन्होंने अपने प्रयास और ब्यवस्थाओं के बल पर पूरे देश में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया है।यह विचार है प्रदेश के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेन्द्र तिवारी का।वह समीप के चेतनकिशोर किशोर गांव में भुनेश्वरी प्रसाद राय एजुकेशनल एकेडमी फीता काट दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। सभी को विशेषतौर से लड़कियों को शिक्षित करने पर बल दिया।कहा कि शिक्षा की ब्यक्ति ,समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान होता है।कहा कि स्व भुवनेश्वरी प्रसाद का इलाके में शिक्षा के प्रसार हेतु किये गए प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता।
वर्तमा राजनीतिक परस्थिति पर ध्यान आकर्षित करते हुवे कहा कि ,आजादी के बाद 65, 70 साल का इतिहास रहा है। इस देश की कुर्सी पर बहुत सारे लोग प्रधानमंत्री के रूप में आसीन हुए लेकिन जब देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को देश की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन किया तो वह व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में कदम रखने से पहले लोकतंत्र के पवित्र मंदिर को पहले माथा टेक कर प्रणाम किया उसके बाद संसद के अंदर कदम रखा आज सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम लोग का सकते हैं आजादी के 70 साल के इतिहास में पहले भी अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बनी थी जो 24 दलों की सरकार थी निर्णायक सरकार नहीं थी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं थी निर्णय लेने में तमाम अड़चनें आती थी लेकिन नरेंद्र भाई मोदी की सरकार एक निर्णायक सरकार है इसलिए जो काम आजादी के 65, 70 साल में नहीं हुआ उससे कहीं ज्यादा काम देश के गरीब मजदूर किसानों के लिए उन के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार में किया गया है।
एयर स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान के 80 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकवादियों का खात्मा देश की सेना ने किया। पंडित अटल बिहारी वाजपेई का सपना था कि सन 2020 तक भारत देश दुनिया में विश्व गुरु के रूप में उभरेगा। आज मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।की पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के सपनों को साकार करने के लिए आज नरेंद्र भाई मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों के आशीर्वाद से आज पूरी दुनिया के अंदर हिंदुस्तान के मान सम्मान को बढ़ाया है।
कहा कि देश में बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो चुनाव में टिकटों की बोली लगवाती है।मोदी जी के कारण 2014 इस पार्टी की बोली बन्द हो गई।कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनका परिवार भी नहीं है।गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुआ भतीजा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
सांसद सलेमपुर रविन्द्र कोशवाह-
आज की जो राजनीति परिस्थिति है आप देख रहे हैं जिस तरीके से देश के अंदर माहौल है हमारे देश की सेना बॉर्डर पर पूरी ताकत के साथ जब दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करती है तो आप देख रहे हैं किस तरह से हमारे देश की सेना के पराक्रम पर उंगली उठाई जाती है यह कैसे लोग हैं इनके अंदर कोई राष्ट्रवाद की भावना नहीं है। कहा कि भाजपा राज में हुए विकास के बारे में चर्चा किया।
पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा -
मैं अरविंद राय जी को बार बार बधाई देना चाहूंगा कि अपने पिता के नक्शे कदम पर चल कर जिस तरह से उनके पिता ने संस्था गांधी इंटर कॉलेज जैसे विद्यालय बनवाया उससे सभी लोग परिचित हैं। जिसको मानक रूप रख आज भी अरविंद राय जी अच्छी तरह से चला रहे हैं। मेरी कामना है कि भविष्य में उसी तरह इस विद्यालय को भी चलाएंगे।
जबकि सांसद सकलदीप राजभर ने क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार हेतु स्व भुवनेश्वरी राय द्वारा किये गए प्रयासों के बारे में चर्चा किया।विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना किया।
गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य उदय बहादुर सिंह आदि ने भी विचार रखा।अंत में विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।डॉ राजीव कुमार राय, आर एस एस गुरुकुल एकेडमी बंशीबाजार के प्रबन्धक जयप्रताप सिंह गुड्डू,डॉ मदन राय, रजनीश कुमार राय,पुन्नू राय,मोहन गुप्त,अजय राय,भूपेन्द्र राय,आशुतोष कुमार राय,संजय राय,विजयप्रकाश शर्मा,श्याम नारायण गुप्तआदि मौजूद रहे ।
अध्यक्षता अरविंद कुमार राय एवं संचालन अखिलेश राय ने किया ।
0 Comments